वार्ड 38 एवं 39 में किया अतिरिक्त जलप्रदाय

ग्वालियर, 07 मई। गत दिवस वार्ड 38 एवं 39 में प्रलप्रदाय प्रभावित हुआ था जिस कारण बुधवार को वार्ड 38 एवं 39 में अतिरिक्त जल प्रदाय किया गया।
सहायक यंत्री केसी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 39 में रात्रिकालीन सप्लाई समय रात्रि 9 से 11 बजे एवं सुबह 4 से 6 बजे तक होने वाली सप्लाई का वाल्व रात्रि में खराब होने एवं तिघरा प्लांट पर पंपों पर आवश्यक संधारण कार्य होने के कारण पांच मई रात्रि 9 से 11 बजे की सप्लाई एवं 6 मई को सुबह 4 से 6 बजे की प्रभावित सप्लाई को आवश्यक संधारण कार्य पूर्ण होने के पश्चात 7 मई को संपूर्ण प्रभावित क्षेत्र में दी गई। जिसमें वार्ड 38 में लेले साहब की बगिया, बजरंग कॉलोनी, मेहरा साहब की तलैया एवं वार्ड 39 में लोहागढ, बजरिया, शिंदे की मण्डली, जूता मार्केट, विनय कोचिंग आदि क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की गई। इसके साथ ही वार्ड 38 एवं 39 के क्षेत्र में आवश्यकतानुसार 10 ट्रैक्टर टैंकर के माध्यम से अतिरिक्त जल प्रदाय किया गया।