भिण्ड, 17 फरवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर सोमवार दोपहर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान मेहगांव के देवरी निवासी अरविंद उम्र 20 साल पुत्र मंशीलाल शाक्य के रूप में हुई। वह अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था।
हादसा उस वक्त हुआ जब अरविंद लश्कर रोड पर बाइक से भिण्ड से मेहगांव की ओर जा रहा था। तेज गति से आ रहे कंटेनर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह सडक पर गिर पडा और कंटेनर के पहिए के नीचे आ गया। अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद आरोपी कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर की रफ्तार काफी तेज थी, जो हादसे का कारण बनी।