‘सेफ क्लिक’ अभियान के तहत क्विज व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

ग्वालियर, 09 फरवरी। ग्वालियर पुलिस द्वारा ‘सेफ क्लिक’ जागरुकता अभियानके दौरान आठवें दिन स्कूलों, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर साइबर सुरक्षा पर क्विज/ स्लोगन प्रतियोगिता एवं कार्यशालाएं आयोजित की गईं और प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्टूडेंट व आमजन को साइबर अपराध संबंधी केस हिस्ट्री से अवगत कराया जाकर साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। जिले के समस्त थाना क्षेत्र में आमजन एवं स्कूल व कॉलेज के स्टूडेंट तथा महिलाओं को साइबर जागरुकता संबंधी पंपलेट वितरित कर जागरुक किया गया।
पुलिस महानिदेशक मप्र के निर्देश पर मप्र पुलिस द्वारा 11 दिवसीय सायबर सुरक्षा जागरुकता अभियान ‘सेफ क्लिक’ आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आठवें दिन पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों के प्रमुख स्कूलों, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, सार्वजनिक स्थानों पर साइबर अपराध/ रोकथाम पर सफलता की कहानी एवं साइबर सुरक्षा पर क्विज/ स्लोगन प्रतियोगिता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
थाना हजीरा क्षेत्र में स्थित महाराजा मानसिंह कॉलेज चार शहर का नाका, हजीरा ग्वालियर में ‘सेफ क्लिक’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर ने पुलिस अधिकारियों के साथ जाकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षणगण व आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक किया और सोशल मीडिया, अंजान लिंक, ओटीपी शेयर न करें, अंजान एप डाउनलोड न करें आदि के संबंध में जागरुक किया। कार्यक्रम में उपस्थित स्टूडेेंट को सायबर फ्रॉड संबंधी केस हिस्ट्री के बारे में जानकारी दी गई एवं बचाव संबंधित सावधानियों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया। छात्र-छात्राओं और अन्य लोगों को डिजीटल अरेस्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है और न ही कानूनन किसी से व्हाट्सएप या फोन के माध्यम से पुलिस कोई पूछताछ करती है, यह सब धोखाधडी और सायबर अपराध होता है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को जागरुकता संबंधी पम्पलेट वितरण किए गए एवं स्लोगन प्रतियोगता भी करवाई गई, जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के अलावा प्राचार्य सीताराम सिंह तोमर, शिक्षकगण, स्टूडेंट एवं एनजीओ कदम जनविकास संस्थान के पदाधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आरके सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ किड्स कॉर्नर स्कूल नया बाजार में जागरुकता अभियान के तहत साइबर सुरक्षा से संबंधित क्विज एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की और बच्चों को जानकारी देकर जागरुक किया तथा क्विज एवं स्लोगन प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से पुलिस अधिकारियों ने संवाद करते हुए इंटरनेट का उपयोग सावधानी पूर्वक किए जाने, अंजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना पासवर्ड, ओटीपी, आधार नंबर किसी के साथ शेयर न करने एवं अपनी पहचान गोपनीय बनाए रखने, साथ ही इंटरनेट उपयोग की सुरक्षित प्रथाओं, सायबर सुरक्षा के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम मेें स्कूली बच्चों को मोबाइल के दुरुपयोग तथा सायबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, पॉलिसी फ्रॉड, गेम फ्रॉड के संबंध में अवगत कराया गया तथा समझाया गया कि आप सभी ऐसे फ्रॉडों से सावधान रहें और अपने परिचितों को भी इस संबंध में जागरूक करें।
साइबर जागरुकता अभियान के आठवें दिन जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित प्रमुख स्कूलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर जागरुकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर आमजन, स्टूडेंट को डिजिटल अरेस्ट, एटीएम फ्रॉड, निजी डेटा सुरक्षा, सोशल मीडिया, मेट्रिमोनियल साइट पर मिले अंजान व्यक्तियों से सावधानी, सोशल मीडिया प्राइवेसी प्रोटेक्शन आदि सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी एवं संवाद के पश्चात क्विज के जरिए भी जागरुक किया गया। इस अवसर पर थाना झांसी रोड पुलिस ने ग्वालियर ग्लोरी स्कूल हरीशंकर पुरम ग्वालियर में सायबर अपराध एवं उससे बचाव के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक और स्कूल स्टाफ को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि का सुरक्षित उपयोग करने के तरीके बताए व साइबर अपराध से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। थाना मुरार के बडागांव क्षेत्र में मॉर्निंग स्टार स्कूल खुरैरी में स्कूली बच्चों को सायबर अपराध एवं उसे बचाव के संबंध में जागरुक किया गया व सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि का सुरक्षित उपयोग करने के तरीके बताए गए व सायबर से संबंधित स्लोगन बताए गए। थाना प्रभारी पडाव निरीक्षक आलोक सिंह परिहार ने पुलिस टीम के साथ चिडिया घर, इटालियन गार्डन में साइबर रथ के माध्यम से आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर उपस्थित लगभग 200 लोगों को पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जा रहे अलग-अलग अपराधों के संबंध में भी बताया और साइबर क्राइम से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए लोगों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी न देने की समझाइश दी।
इनके अलावा ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने ग्वालियर जिले में साइबर सुरक्षा पर क्विज/ स्लोगन प्रतियोगिता, कार्यशालाएं आयोजित कर स्कूल/ कॉलेज के बच्चों, आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक किया एवं एफएम रेडियो के माध्यम से भी पुलिस अधिकारियों ने ग्वालियर के लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रमों के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा टिप्स दिए एवं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय विशेष सावधानी रखने हेतु आगाह किया। साथ ही अंजान नंबर से आए वीडियो कॉल, लिंक, संदेश पर जांच करने के पश्चात ही विश्वास करने की समझाइश दी। कार्यक्रम में लोगों साइबर सुरक्षा एवं जागरुकता हेतु पंपलेट वितरित किए गए और उन्हें बताया गया कि साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नं.1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।