स्वच्छता का कार्य पूरी क्षमता के साथ किया जाए: कलेक्टर चौहान

कलेक्टर ने निगम अधिकारियों के साथ की बैठक

ग्वालियर, 09 फरवरी। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये नगर निगम का अमला पूरी क्षमता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। स्वच्छता के कार्य में सभी का सहयोग भी लिया जाए। घर-घर से गीला एवं सूखा कचरा एकत्रित करने के लिये जन जागरूकता पर विशेष कार्य किया जाए। निगम द्वारा नियुक्त एजेंसी के वर्कर्स घर-घर जाकर लोगों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग कचरा गाडियों में डालने के लिये प्रेरित करें। कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को नगर निगम के अधिकारियों एवं स्वच्छता के लिये नियुक्त एजेंसी के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए यह बात कही। बाल भवन के सभागार में स्वच्छता के संबंध में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, विजय राज सहित निगम के अधिकारी एवं स्वच्छता के लिए नियुक्त एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा है कि नगर निगम द्वारा शहर में किए जा रहे निर्माण कार्यों में लोहे के टीन लगाकर कार्य किया जाए ताकि वायु प्रदूषण न हो। इसके साथ ही निजी निर्माण कार्यों में भी वायु प्रदूषण न हो, इसके लिये सुरक्षा के सभी प्रबंधन हों यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा है कि गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जाए। जुर्माने की कार्रवाई के अधिकारों का विकेन्द्रीय करण भी किया जाए। रोको-टोको अभियान के तहत न केवल शासकीय अमला बल्कि सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों का भी सहयोग लिया जाए।
कलेक्टर चौहान ने समीक्षा के दौरान कहा कि शहर के चौराहे, रोटरी एवं अन्य सार्वजनिक स्थल, सामाजिक संस्थायें या अन्य लोग जो गोद लेना चाहते हैं उनसे भी संपर्क कर प्रस्ताव प्राप्त किए जाएं। शहर के सौंदर्यीकरण में जन सहयोग मिले, इसके सार्थक प्रयास किए जाएं।