गुमटी में रखी परचूनी की दुकान में लगी आग

भिण्ड, 08 फरवरी। दबोह नगर के कुरचानिया मोहल्ला में लकडी की गुमटी में रखी परचूनी की दुकान में आधी रात के समय आग लग गई, जिससे उसमें रखा हजारों का सामान जल कर राख हो गया।
दुकान मालिक रामसिंह कल्लू कुशवाह दबोह से बहार गए हुए थे। जब वह लौटकर आये तो उन्होंने पुलिस थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई, पर पुलिस ने मात्र तीस हजार रुपए का ही नुकसान लिखा। जबकि उस दुकान में एक फ्रीज, शक्कर, गुड, तेल के साथ बच्चों के आईटम काफी मात्रा में रखे हुए थे, जो जल कर खाक हो गए। इसके साथ ही लकडी के ठेले (गुमटी) की कीमत 15 हजार बताई जा रही है, उसमें रखा हजारों का भरा सामान भी खाक जल गया है। यह आग शॉट सर्किट से लगी य लगाई गई है यह जांच के बाद पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने कायमी कर विवेचना में लिया है।