भिण्ड, 29 जनवरी। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन एवं एएसपी संजीव पाठक, एसडीओपी मेहगांव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में संपत्ति सबंधी अपराध में आरोपियों की गिरफ्तारी में मेहगांव पुलिस ने 24 घण्टों के अंदर चोरी का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए मसरूका व अवैध कट्टा, राउण्ड बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना मेहगांव में फरियादी गिर्राज पुत्र मायाराम गुर्जर निवासी ग्राम राऊपुरा थाना गोरमी ने शिकायत की कि 19 जनवरी को ग्राम कठमा के पहले दद्दा वेयर हाउस पर लगे डेरा से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 15 हजार रुपए, दो मोबाईल व एक गैस सिलेण्डर चोरी कर ले गए। जिस पर थाना मेहगांव पर अपराध क्र.29/25 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था। जिसे पुलिस अधीक्षक, एएसपी भिण्ड, एसडीओपी मेहगांव द्वारा डेरा पर हुई चोरी को संज्ञान में लेते हुए अविलम्ब चोरी का पर्दाफाश करने हेतु निर्देश देकर उचित मार्गदर्शन दिया व टीम गठित कर कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध को पूर्ण गंभीरता लेकर थाना प्रभारी मेहगांव शक्ति सिंह यादव ने तुंरत थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर मामूर किए गए व अविलम्ब प्रकरण में आए साक्ष्यों व मुखबिरान की मदद से तीन व्यक्तियों पर संदेह किया गया। बाद में एक संदेही को उसके ट्यूबैल से पकडा गया और उसके कब्जे से अवैध कट्टा 315 बोर का व दो जिन्दा राउण्ड मिले। आरोपी से पूछताछ पर उसने अपने दो साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया। बाद में सभी आरोपियों को तत्काल पुलिस हिरासत में लिया जाकर उनसे चोरी गए मशरूका, मोबाईल व सिलेण्डेर को जब्त किया गया है व अवैध कट्टा व राउण्ड के सबंध मे वैधानिक कार्रवाई की गई है। पकडे गए आरोपियों में से एक आरोपी वर्ष 2015 से थाना मेहगांव के अपराध क्र. 385/15 धारा 457, 380 भादंवि में फरार चल रहा था। इस कार्रवाई में निरीक्षक शक्तिसिंह यादव, उपनिरीक्षक मनोज रावत, प्रधान आरक्षक प्रदीप पचौरी, जितेन्द्र पाराशर, गौरीशंकर, आरक्षक मुन्नेश, मायाराम, पदम सिंह, दिनेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा की सहानीय भूमिका रही।