आबकारी वृत्त प्रभारियों ने विभिन्न स्थानों पर दविश देकर बरामद की मदिरा

– आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 14 प्रकरण किए गए पंजीबद्ध
– गत एक अप्रैल से आज तक कुल 716 प्रकरण किए गए पंजीबद्ध
– कुल 43 लाख 16 हजार 210 रुपए का मादक पदार्थ हुआ जब्त

भिण्ड, 29 जनवरी। आबकारी आयुक्त मप्र ग्वालियर, कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता संभाग ग्वालियर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड केएल भगोरा के मार्गदर्शन में वृत्त प्रभारियों द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सूचना तस्दीक कर जिलें में विभिन्न स्थानों पर दविश दी गई।
वृत्त भिण्ड क्र.दो में आरोपी राहुल सिंह नरवरिया स्थान अटेर रोड भिण्ड के कब्जे से 54 पाव देशी मदिरा प्लेन, आरोपी माताप्रसाद बघेल स्थान अटेर रोड भिण्ड के कब्जे से 23 पाव देशी मदिरा प्लेन एक अन्य प्रकरण जिसमें 11 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद किया आरोपी फरार है। इसी प्रकार वृत्त गोहद में दो दिवस के अंदर पांच प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमें आरोपी भूरेलाल जाटव नौवा चौराहा मालनपुर से 35 पाव देशी मदिरा प्लेन, आरोपी पवन यादव स्थान औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के कब्जे से 22 पाव देशी मदिरा प्लेन व 6 केन बीयर, आरोपी सोनू जाटव स्थान गोहद चौराहा के कब्जे से 32 पाव देशी मदिरा प्लेन, आरोपी आकाश पवैया स्थान छैंकुरी मौ के कब्जे से 15 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं सुंदर कुशवाह स्थान गोहद चौराहा के कब्जे से 22 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त की गई।

इसी प्रकार वृत्त भिण्ड क्र.एक में दो दिवस के अंदर दो प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमें आरोपी लोकेन्द्र सिंह स्थान टेहनगुर नयागांव के कब्जे से 14 पाव देशी मदिरा मसाला, आरोपी धारा सिंह स्थान बीसलपुरा मोड के कब्जे से 15 पाव देशी मदिरा प्लेन व दो केन बीयर जब्त की गई। वृत्त मेहगांव में दो दिवस के अंदर दो प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमें आरोपी रामधुन कुशवाह स्थान कचनावकलां गोरमी के कब्जे से 15 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं आरोपी सतेन्द्र कुशवाह स्थान कन्हारी मेहगांव के कब्जे से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त की गई। वृत्त लहार में दो प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमें आरोपी उमेश शर्मा स्थान काथा के कब्जे से 25 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं आरोपी बचान सिंह राजावत स्थान बसंतपुरा रौन के कब्जे से 20 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त की गई। दविश के दौरान 14 न्यायालयीन प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क के अंतर्गत पंजीबद्ध कर 332 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं आठ केन विदेशी मदिरा बीयर जब्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 25 हजार रुपए है।
गत एक अप्रैल 2024 से 29 जनवरी तक होटल/ ढावे/ चिन्हित स्थानों/ प्राप्त शिकायतों पर कुल 716 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क)च, मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर कायम प्रकरणों में 2562.62 बल्क लीटर देशी मदिरा/ कच्ची, 22.80 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 179.0 बल्क लीटर बीयर एवं 32 हजार 175 किलो लाहन जब्त किया गया। समस्त जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 43 लाख 16 हजार 210 रुपए है। वर्ष 2024-25 की अवधि हेतु भिण्ड जिले में 27 समूहों में सम्मिलित 97 कम्पोजिट मदिरा दुकानें संचालित हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 अर्थात एक अप्रैल 2024 से 28 जनवरी 2025 तक कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौरान पाई अनियमितताओं के विरुद्ध कुल 1335 विभागीय प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। कुल पंजीबद्ध विभागीय प्रकरणों में कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव एवं जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड द्वारा 18 लाख पांच हजार 200 रुपए जुर्माना अधिरोपित किया गया।