जेसीबी की चपेट में आने से नाग की मौत, पास बैठी रही नागिन

नरवर के ग्राम छतरी की घटना

शिवपुरी, 02 जनवरी। नरवर तहसील के ग्राम छतरी में बुधवार सुबह जेसीबी की चपेट में आने से एक नाग की मौत हो गई, जबकि उसकी साथी नागिन घायल हो गई। इस दौरान मृत नाग के पास बैठी नागिन को देखने के लिए सैकडों लोग इकट्ठे हो गए। जानकारी के मुताबिक एक खेत में सफाई कार्य चलने के दौरान नाग-नागिन का जोडा जमीन से बाहर आ गया। तभी दोनों जेसीबी की चपेट में आ गए। इसके बाद मृत नाग के पास बैठी घायल नागिन को बडी मुश्किल से सर्पमित्र सलमान पठान हटाया और इलाज के बाद उसे जंगल में छोडा। इस दौरान सर्पमित्र सलमान पठान ने बताया कि यह नाग-नागिन पिछले 16-17 साल से साथ रह रहे थे। इसी वजह से नागिन अपने साथी मृत नाग को छोडने के लिए तैयार नहीं थी।