भिण्ड, 13 अक्टूबर। जिले के मेहगांव एवं फूफ थाना क्षेत्र वृद्ध एवं युवक को सर्प ने काट लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को संतोष पुत्र मोतीराम कुशवाह उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्र.तीन मेहगांव ने सूचना दी कि शुक्रवार को उसके पिता मोतीराम कुशवाह उम्र 61 साल को ग्राम धनौली में बंबा के पास सर्प ने काट लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इधर फूफ थाना पुलिस को सतेन्द्र पुत्र दिनेश भदौरिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम नहारा ने सूचना दी कि शुक्रवार को उसका भाई योगेन्द्र भदौरिया उम्र 22 साल अपने जवई वाले खेत में काम कर रहा था, तभी उसे सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।