अतिवर्षा से बर्बाद हुई फसलों का मुआबज दिलाने ब्लॉक कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 10 अक्टूबर। अतिवर्षा के कारण बर्बाद हुई किसानों की फसल के मुआवजे एवं खाद्य वितरण व्यवस्था को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष गुर्जर के नेतृत्व में गोहद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि अभी हाल में ही हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे आज तक पूरा नहीं हुआ है, लोगों का अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है, फसलों एवं भवनों को भारी क्षति हुई है, जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए। गोदह में हर बार की तरह इस बार भी खाद की काफी किल्लत का लोगों को सामना करना पड रहा है, एनपीके की जगह डीएपी खाद किसानों को दिया जाए। गोहद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फुकी हुए विद्युत ट्रांसफार्मरों का सर्वे कराकर सही कराए जाएं। गोहद महाविद्यालय के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाईनों को हटाया जाए। अभी हाल ही में अतिवृष्टि से नवीन अस्पताल की बिल्डिंग में पानी भर गया था, इस जमीन को चिन्हिंत करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। गोहद में डांग पहाड पर माफिया किशनपाल द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है, उनके द्वारा पहाड पर जगह-जगह गड्ढे किए जा रहे है, 10 साल तक गड्ढे किए जाने के बाद खदान रिन्युवल कराकर दूसरी जगह गड्ढे किए जा रहे है, जिस पर शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। ज्ञापन देने वालों जगदीश माहौर, लालबहादुर जादौन, मुन्नी भटेले, साबूखान, राधामोहन दीक्षित, रमजानी खान, कैलाश माहौर, सुधीर जादौन, सतीश गुर्जर, महेश कौशल, पिंकी उच्चाडिया, उमाशंकर शर्मा, राजेन्द्र परिहार, कैलाश जाटव, पवन भटनागर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।