दो करोड रुपए की धोखाधडी करने वाले दो ठग गिरफ्तार

भिण्ड, 10 अक्टूबर। रौन थाना पुलिस ने लोगों से पैसे डबल करने का लालच देकर धोखाधडी करके दो करोड की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक तीन अक्टूबर 24 को फरियादी विवेक बौहर पुत्र स्व. गोविंदराम बौहरे निवासी कस्बा रौन द्वारा कस्बा रौन, मछण्ड, पचोखरा आदि गांवों के करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर धोखाधडी करके दो करोड रुपए हडप लेने के संबंध में एक लेखीय आवेदन आरोपीगण के विरुद्ध दिया गया था।
रौन थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष शर्मा द्वारा आवेदन की जांच पर से आरोपीगण द्वारा एक करोड 99 लाख 27 हजार रुपए लोगों को लालच देकर प्राप्त करने एवं 62 लाख 5 हजार रुपए लोगों का विश्वास जीतने के उद्देश्य से वापस कर देने तथा शेष राशि एक करोड 27 लाख 72 हजार रुपए हडपकर भाग जाने का अपराध सिद्ध पाया गया। जांच पर से आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्र.260/ 24 धारा 318(4), 316(2), 61(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान दो आरोपियों को अंधियारी बम्बा पर से गिरफ्तार किया एवं प्रकरण सदर में एक करोड एक लाख का माल मसरूका बरामद किया गया।
जब्तशुदा मशरूका-
21 लाख रुपए नगदी, दो लोडिंग गाडी, एक बुलेट गाडी कुल कीमती 22 लाख रुपए। आरोपीगण के बैंक खातों में 10 लाख रुपए जिन्हें न्यायालय से निराकरण होने तक फ्रिज कराया गया। आरोपीगण के द्वारा ग्वालियर में खरीदा गया 18 लाख 5 हजार रुपए का मकान जिसे न्यायालय के प्रकरण निराकरण तक अटैच कराया जाना है। आरोपी द्वारा अपने दो मकान के निर्माण में 30 लाख रुपए खर्च किए गये जिन्हें न्यायालय से प्रकरण के निराकरण तक अटैच कराया जाना है।