भिण्ड, 06 अक्टूबर। रावतपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत मिहोनी-देवरी रोड पर दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महाराज सिंह पुत्र मोहनलाल बघेल निवासी ग्राम धर्मपुरा ने पुलिस को सूचना दी कि गत तीन अक्टूबर को उसका भाई बनमाली बघेल उम्र 34 साल पैदल कहीं जा रहा था, तभी मिहोनी-देवरी रोड पर प्रमोद शुक्ला के प्लांट के पास मोटर साइकिल के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।