दो विवाहिताओं की मौत के मामले में दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 06 अक्टूबर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत दो विवाहिताओं की मौत के मामले में जांच के बाद पुलिस ने उनके ससुरालीजनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में दहेज हत्या के मामले दर्ज कर लिए हैं।
देहात थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सोनेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 24 सितंबर को ग्राम सिमराव निवासी एक विवाहित युवत की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने मर्ग क्र.100/24 दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान पता चला कि मृतिका को उसके ससुरालीजनों दहेज की मांग को लेकर प्रताडित किया एवं षडयंत्र पूर्वक उसकी हत्या कर दी। पुलिस मृतिका के ससुरालीजन उदयभान, कैहर, श्यामदेवी, भूपेन्द्र एवं सेम्पू तोमर निवासी ग्राम सिमराव के विरुद्ध धारा 103, 80, 238, 61(2) बीएनएस, 3/4 दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि देहात थाना क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुरा में गत 11 सितंबर को एक विवाहित महिला की मौत हो गई थी। जिस पर मर्ग कायम क्र.85/24 दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके ससुरालीजनो प्रताडित कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतिका के ससुरालीजन अस्फाक खान, इस्माम खान, शरीफ खान एवं केसो बानो निवासी ग्राम जगन्नाथपुरा के विरुद्ध धारा 80, 85, 3(5) बीएनएस, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।