– जिले की 2.78 लाख से अधिक लाडली बहनों को 33.93 करोड से अधिक राशि हुई अंतरण
भिण्ड, 05 अक्टूबर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंग्रामपुर जिला दमोह में वीरांगना रानी दुर्गावती के 500वे जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लाडली बहना योजना एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया गया। जिसमें प्रदेश की 1.29 करोड लाडली बहनों को 1574 करोड रुपए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को 332.71 करोड रुपए तथा 24 लाख से अधिक बहनों को 450 रुपए में गैस रीफिल योजना के 28 करोड रुपए का अंतरण हुआ।
कार्यक्रम में भिण्ड जिले की दो लाख 78 हजार 387 लाडली बहनों को 1250 रुपए के मान से माह अक्टूबर 2024 की भुगतान हेतु कुल राशि 33 करोड 93 लाख 52 हजार 150 रुपए का अंतरण किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया। इस दौरान एनआईसी कक्ष भिण्ड में महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी एवं लाडली बहनें उपस्थित रहीं।