भिण्ड, 05 अक्टूबर। ऋषीश्वर महाविद्यालय फूफ में विगत दिवस आयोजित महिला और पुरुष जिला स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की पुरुष टीम विजेता रही एवं महिला टीम एक पॉइंट से उपविजेता रही।
महाविद्यालय की महिला टीम जो संभाग के लिए सिलेक्ट हुई है, उसमें पलक लहरी, हर्षिता राजावत, स्नेहलता, काजल राठौर, रिंकी गर्ग एवं अतिरिक्त में राधा एवं ज्योति, पुरुष वर्ग में अनुज यादव, आकाश सिंह गुर्जर, नितिन सिंह भदौरिया, रजत यादव, विशाल भदौरिया, अतिरिक्त में अनुज गुर्जर एवं विनय शर्मा शामिल हुए हैं। यह सभी खिलाडी संभाग के लिए चयन हुए हैं। महिला टीम संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता में सात अक्टूबर को मुरैना पीजी गल्र्स कॉलेज में अपना दम दिखाएंगी और पुरुष कबड्डी टीम नौ अक्टूबर को पीजी महाविद्यालय बीनागंज चाचौडा जिला गुना में अपना दम खम दिखाएंगी। इसी प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा।