भिण्ड, 05 अक्टूबर। महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में दो से आठ अक्टूबर मद्य निषेध सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें मद्य निषेध पर निबंध प्रतियोगिता एवं नशामुक्त भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं में बढ-चढकर हिस्सा लिया और चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा समाज को जागरूक करने एवं नशे से मुक्ति दिलाने के लिए अपने भावों और विचारों को रंग एवं ब्रश के माध्यम से ड्राइंग शीट पर नशे से होने वाली विभिन्न बीमारियों का उल्लेख कर चित्रकला प्रतियोगिता में भाव व्यक्त किए।
मद्य निषेध कार्यक्रम की शुरुआत मद्यनिषेध रैली निकाल कर की गई। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं को मद्यनिषेध की जानकारी से संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि सहायक प्राध्यापक रसायन विज्ञान डॉ. रिचा सक्सैना रहीं। उन्होंने छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया और कहा कि यह किस तरह मानव जीवन को प्रभावित करते हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिता बंसल ने भी व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि किस तरह नशे से परिवार का मानसिक विकास रुक जाता है, कैंसर जैसी भयानक बीमारी उत्पन्न होती हैं। कार्यक्रम के अंत में मद्यनिषेध की शपथ ग्रहण की गर्ई।