– योजना के लाभ से पशुओं का अच्छे से कर रहे हैं पालन
भिण्ड, 03 अक्टूबर। किसानों के पशुपालन कार्य को सरल बनाने के लिए सरकार द्वारा पशु पालन किसान क्रे डिट योजना की शुरुआत की गई है। भिण्ड जिले की जनपद पंचायत भिण्ड के ग्राम बिलाव निवासी राधेश्याम पुत्र लाखन शर्मा पशु पालन किसान क्रेडिट योजना का लाभ लेकर अच्छे से पशु पालन कर रहे हैं।
राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि निकटतम पशु पालन विभाग के कर्मचारी से पता चला कि शासन द्वारा पशुओं के लिए पशु पालन किसान क्रेडिट योजना चलाई जा रही है जिसमें पशु पालकों को उपलब्ध पशु संख्या के आधार पर ऋण प्रदाय किया जाता है जिसका उपयोग पशु पालन से संबंधित गतिविधियों में किया जाता है। तत्पश्चात बैंक से प्राप्त यह ऋण वापिस किया जाता है जिसका आवेदन पत्र विभाग द्वारा तैयार कर संबंधित बैंक द्वारा पशु पालन विभाग के माध्यम से प्रमाणित किया गया कि मेरे पास दो भैंस व दो गाय हैं, उसके बाद मुझे बैंक द्वारा 51 हजार रुपए की केसीसी बनाई गई जिसका मुझे बहुत लाभ प्राप्त हुआ एवं पशुओं का पालन मैं अब अच्छे तरीके से कर पा रहा हूं। पशु पालकों के हित में चलाई गई पशु पालन किसान क्रेडिट योजना के लिए मैं मप्र शासन एवं पशु पालन विभाग का आभारी हूं।