ग्वालियर-इटावा हाईवे को सिक्स लेन बनाने की मांग, संतों ने सरकार से की अपील

भिण्ड, 21 सितम्बर। ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग को सिक्स लेन बनाए जाने की मांग काफी लंबे समय से समाज सेवियों और भूतपूर्व सैनिकों द्वारा की जा रही है, लेकिन सरकार इस गंभीर समस्या को लेकर मूकदर्शक बनी हुई है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाजसेवी सुनील फौजी ने बताया कि संत समाज के सानिध्य में मानव जीवन और गाय माता को हाईवे पर बचाने की लडाई है। इस अभियान में दंदरौआ सरकार श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज और खनेता धाम के संत महामण्डलेश्वर रामभूषण दास महाराज ने भिण्ड जिले के आमजन और संतजन से 30 सितंबर को बडे हनुमान मन्दिर अटेर रोड नवादा बाग पर 11 बजे पहुंचकर इस अभियान में भाग लेने की अपील की है।
संतजनों ने कहा कि यह धर्म रक्षा का काम है, भिण्ड जिले के कई नौजवान काल कवलित हो गए हैं, गाय माता रोज हादसे की शिकार हो रही है, सभी जगह हाईवे बन रहे हैं, यह हाईवे सिक्स लेन होना बहुत जरूरी है। संत रामदास महाराज, रामभूषण दास महाराज, संत समिति के जिला अध्यक्ष कालीदास महाराज ने कहा कि यह मानवता की लडाई है। मुख्यमंत्री, सांसद एवं विधायकगण इस मुद्दे को हल करवाने की संतजनों द्वारा सरकार से अपील की गई है। इस अवसर पर रिटायर्ड कैप्टन कालीचरण शर्मा, महेश करारिया फौजी, धर्मेन्द्र तोमर फौजी, जीतू भदौरिया फौजी, पुखराज भटेले, अरविन्द शर्मा, जितेन्द्र सिंह जामपुरा, राजेश यादव गडूपुरा, हिरेन्द्र प्रताप सिंह पुर आदि मौजूद रहे।