– रैली संयोजक ने युवाओं को रैली भाग लेने किया आमंत्रित
भिण्ड, 21 सितम्बर। युवा ओबीसी महासभा तत्वावधान में 22 सितंबर रविवार को दोपहर 12 बजे सामाजिक एकता संदेश रैली आयोजित की गई है। यह युवा रैली ग्राम बिजोरा से प्रारंभ होकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क वार्ड क्र.नौ मेन रोड लहार में आकर पूर्ण होगी। इस मौके पर ओबीसी महासभा प्रदेश प्रधान महासचिव योगेन्द्र सिंह बघेल, संभागीय उपाध्यक्ष नारायण दास बघेल, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कुशवाह, संभागीय संगठन मंत्री युवामोर्चा सोनू राणा, जिला कॉर्डिनेटर रामप्रसाद बघेल मुखिया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अरफाज खान बाबूजी सहित वरिस्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। बाबा साहब की मूर्ति पर महासभा कार्यकर्ता माल्यार्पण श्रृद्धांजलि अर्पित कर लहार ओबीसी महासभा की आगामी गतिविधियों को सफलता प्राप्ति हेतू आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक ओबीसी युवामोर्चा के संभागीय मंत्री पकंज पाल (पीपी पाल) ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी है।