-शहर कोतवाली पुलिस ने दिखाई तत्परता, किया पिता के सुपुर्द
भिण्ड, 19 सितम्बर। शहर के राजहोली से दो वर्षीय बालिका खेलते-खेलते रास्ता भटक गई और अपने घर नहीं पहुंची। परिजनों ने चिंता जताते हुए उसकी रिपोर्ट शहर कोतवाली में की। कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस बालिका को चंद घण्टों में ढूंढ निकाला।
शहर के राजहोली निवासी प्रमोद कुमार पुत्र दीनानाथ श्रीवास शहर कोतवाली में बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी दो वर्ष की लडकी प्रतिभा घर के बाहर खेल रही थी, जो कही चली गई है। शहर कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव को इस मामले से अवगत कराया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ने दो टीम गठित कर बालिका को दस्तयाव करने हेतु रवाना किया। दोनों टीमों द्वारा बालिका को राजहोली, सुभाष नगर, छोटी माता गढैय़ा, पुरानी बस्ती, सरोज नगर में ढूंढा गया। इसी दरम्यान राजहोली दीनानाथ स्कूल के पास एक व्यक्ति अपनी गोद में एक बालिका को लिए कहीं जा रहा था। उसे रोक कर उसके व बालिका के बारे में पूछा गया तो उसने अपना नाम शान मोहम्मद पुत्र सलीम बहादुर निवासी राजहोली का होना बताया। उसने बताया कि यह बालिका रास्ते में रोती हुई मिली, जिसे मैं थाना पर ले जा रहा था। उक्त बालिका को लेकर थाना पर आए तो प्रमोद कुमार श्रीवास ने अपनी लडकी होना बताया। बालिका को उसके पिता को सुपुर्द किया गया।