आलमपुर में जोरदार बारिश, फिर आई सोनभद्रिका नदी उफान पर, निचली बस्तियों में भरा पानी

– सडके बनी तालाब, कई कच्चे मकान हुए धराशायी व क्षतिग्रस्त, फसलों को भारी नुकसान

भिण्ड, 18 सितम्बर। आलमपुर सहित ग्रामीण इलाके में गत मंगलवार की रात से लगातार हो रही बारिश के कारण आलमपुर नगर में सोनभद्रिका नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है। बुधवार को सुबह करीब दो घण्टे हुई जोरदार बारिश के पश्चात सोनभद्रिका नदी का पानी आलमपुर नगर में कई निचली बस्तियों में घुस गया है। जिससे आलमपुर नगर की कई सडकें तालाब में तब्दील हो गई हैं। इधर सोनभद्रिका नदी का जल स्तर लगातार बढता जा रहा है, जिससे निचली बस्तियों में निवास करने वाले लोगों की धडकने तेज हो गई है। क्योंकि कि उन्हें डर है कि कहीं 12 सितंबर की तरह फिर से हम लोगों के घरों में नदी का पानी भर ना जाए।

आलमपुर नगर में जोरदार बारिश और सोनभद्रिका नदी का पानी घुसने के कारण छोटी माता मन्दिर के सामने से बस्ती के अंदर जाने वाले मुख्य मार्ग पर, फुलऊ कुइया से हरिजन बस्ती की ओर जाने वाले मार्ग पर तथा राजेश सिंह कानूनगो के बाढे से लेकर झा के बाडे तक सडक पर करीब तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है। तो वहीं आलमपुर नगर में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्र.दो एक बार फिर पानी की चपेट में आ चुका है। मंगलवार की रात व बुधवार को सुबह हुई जोरदार बारिश के कारण आलमपुर नगर में कई गली मोहल्ला जलमग्न हो गए हैं। नाले-नालियां एक हो गई हैं। आलमपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में तमाम कच्चे मकान धराशायी व क्षतिग्रस्त होने की खबरें आ रही है। तो वहीं बारिश के पानी से खेत लबालब भर गए हैं, जिससे किसानों की तिली, उडद, मूंग, मूंगफली सहित अन्य कई फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे किसान चिंतित हैं। लगातार बारिश के कारण आलमपुर सहित ग्रामीणों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
बगैर चलाए निकल रहा हैण्डपंप से पानी

आलमपुर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण भू-जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है। स्थिति यह है कि आलमपुर नगर के वार्ड क्र.11 में बने सुलभ कॉम्प्लेक्स के ठीक सामने लगे एक हैण्डपंप से बगैर चलाए पानी निकल रहा है। जब इस अजीबो-गरीब घटना की जानकारी नगर के लोगों को मिली तो इस दृश्य को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड लग गई। आलमपुर नगर के कई लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद किया है।
पुल-पुलिया डूबने से कई गांवों का आलमपुर से संपर्क कटा
आलमपुर क्षेत्र में मंगलवार एवं बुधवार को हुई जोरदार बारिश के बाद आलमपुर नगर में सोनभद्रिका नदी का जल स्तर बढने के कारण सोनभद्रिका नदी के खिरिया घाट, भांपर तथा भाण्डेर तहसील के जौरी में बना पुल डूब गया है। जिससे इन पुलों से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। तो वहीं आलमपुर-रूरई मुख्य मार्ग एवं आलमपुर-देभई मार्ग पर कुदवाए पर बनी पुलिया डूबने के कारण कई गांवों का आलमपुर से संपर्क कट गया है। आलमपुर-रूरई मार्ग पर कुदवाए का पुल डूबने के कारण दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी हुई थी। क्योंकि अधिकांश वाहन चालक इसी मार्ग से लहार की ओर जाते हैं।