प्रतियोगिता के माध्यम से 50 लोगों को नि:शुल्क संकल्प कोचिंग में दिया जाएगा प्रवेश
भिण्ड, 18 अक्टूबर। जिला प्रशासन और एग्जाम गुरुजी ऑनलाइन क्लासेस इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय सरदार बल्लभभाई पटेल सिविल सर्विस प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर को शा. एमजेएस महाविद्यालय के अधीन संचालित संकल्प नि::शुल्क कोचिंग में किया जाएगा।
एमजेएस कॉलेज के प्रो. अभिषेक यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से सकल्प कोचिंग में टॉप 50 लोगों को एडमिशन दिया जाएगा। साथ ही साथ में टॉप 15 लोगों को एग्जाम गुरूजी संस्था की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है जिसमें जिले के सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु गत 26 अक्टूबर तक विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। उसी के आधार पर 28 अक्टूबर को सभी विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। एडमिट कार्ड प्राप्त विद्यार्थी 31 अक्टूबर को शासकीय एमजेएस महाविद्यालय में परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। यह परीक्षा मध्यप्रदेश लोकसेवा के स्तर की होग, जिसमें 100 प्रश्न होंगे जो सामान्य ज्ञान से संबंधित होंगे। एग्जाम गुरु जी संस्था में अपनी सेवाएं दे रहे आकाश पाठक ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य भिण्ड जिले में युवाओं का लोकसेवा आयोग की तैयारी हेतु रुझान बढ़ाना और उनको संसाधन उपलब्ध कराना है ताकि मप्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकें। संस्था के डायरेक्टर भगवत दांगी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को संसाधन उपलब्ध कराकर उनको लोकसेवा आयोग की तैयारी करवाई जा सके इस हेतु इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। संकल्प कोचिंग के शिक्षक सोनवीर भदौरिया ने बताया कि इस परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन सुबह 10.30 बजे से शाम चार बजे तक एमजेएस कॉलेज में कोई भी विद्यार्थी आकर करवाकर परीक्षा में शामिल हो सकता है। परीक्षा उपरांत टॉपर्स को एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।