शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर कटेगा एक माह का वेतन : प्रभारी कलेक्टर

समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 18 अक्टूबर। समय सीमा की बैठक में लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान प्रभारी कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि जिन अधिकारियों ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में प्रगति नहीं लाई गई है, उनको पूर्व में एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए थे यदि उनके द्वारा शिकायतों के निराकरण में प्रगति नहीं लाई गई तो उनका एक माह का वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा केन्द्र बरुण अवस्थी के अलावा अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने बैठक में कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों में प्रगति नहीं लाई गई थी, उनका एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए थे। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा सीएम हैल्पलाईन में प्रगति नहीं लाई गई तो उनका रोका हुआ वेतन परिवर्तित कर वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारीगण शिकायतों को संतुष्टिपूर्ण षिकायत बंद करने के लिए शिकायतकर्ता से बात कर शिकायत को बंद कराएं। उन्होंने सभी विभागो के अधिकारियों से एक-एक कर विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान एसडीएम एवं तहसीलदारगणों से कहा कि प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों का भुगतान उनके द्वारा कर दिया गया है तो उसकी जानकारी संबंधित को फोन कर बताएं। इसके साथ ही प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के लिए संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई का पालन प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर द्वारा टीएल मार्क किए गए पत्रों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के पंजीयन फसल उपार्जन के लिए गए है एसडीएम एवं तहसीलदारगण उनका सत्यापन 22 अक्टूबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।