भिण्ड, 18 अक्टूबर। दबोह थाना अंतर्गत ग्राम मुरावली के पास कांक्सी मन्दिर मोड़ पर मोटर साइकिल और ट्रक की जबरजस्त भिड़न्त हो गई। जिसमें दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र मोहर सिंह ग्राम अरूसी में अपने रिश्तेदार के यहां से भण्डारा खा कर वापस अपने गांव विजपुर दबोह आ रहा था उसके साथ बाइक क्र. यू.पी.92 के.2 3616 पर बिनीता पत्नी भगवान सिंह तथा दो बच्चियां मुस्कान एवं जानकी पुत्री भगवान सिंह पाल भी बैठी थीं। जैसे ही उनकी मोटर साइकिल कांक्सी मोड़ पर दबोह के लिए मुड़ी बैसे ही लहार की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सबार बिनीता पत्नी भगवान सिंह उम्र 30 साल और मुस्कान उम्र 14 साल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ओर बाइक चालक मुकेश एवं छोटी बच्ची जानकी घायल हो गई। खबर लगते ही दबोह थाना प्रभारी प्रमोद साहू डायल 100 को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे, जहां से घायल मुकेश पुत्र मोहर सिंह को तत्काल डायल से लहार स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया और मृतकों को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए लहार भेज दिया। पुलिस ने ट्रक क्र. यू.पी.75 ए.टी.4209 को पकड़ लिया है। लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई में जुटी थी।