प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक चलेगा स्वच्छता अभियान

– जिला चिकित्सालय भिण्ड में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र, रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित

भिण्ड, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मप्र शासन द्वारा संचालित जिला इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जिला चिकित्सालय भिण्ड में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ कर स्वच्छता अभियान के तहत रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने की। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ. रमेश दुबे, अध्यक्ष महिला मोर्चा आभा जैन, रमन मित्तल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ कर स्वच्छता अभियान के तहत रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सफाई मित्रों का हेल्थ चैकअप कर आभा आईडी बनाई गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह, सिविल सर्जन डॉ. आरके मिश्रा, चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी भिण्ड शोभित अग्रवाल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएस यादव के साथ-साथ अन्य गणमान्य नागरिक एवं अस्पताल में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सर्जीकल चिकित्सक डॉ. हिमांशू बंसल ने किया।