– सकीना बानो और उनका परिवार हुआ खुशहाल
भिण्ड, 17 सितम्बर। शासन की योजनाओं ने गरीब परिवारों को आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन की राह दिखाकर समाज की मुख्य धारा से जोडने में कामयाबी हासिल की है। ऐसी ही खुशियों की दास्तां है भिण्ड जिले की जनपद पंचायत मेहगांव की ग्राम पंचायत सिकरौदा निवासी सकीना बानो की। सकीना बानो के परिवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से प्राप्त अपने पक्के मकान में गृह प्रवेश किया।
सकीना बानो ने बताया कि उनका पूरा परिवार बहुत खुश है, पहले वो कच्चे मकान में रहती थीं। गरीबी की वजह से पक्का मकान नहीं बना पा रही थीं। मकान बनाना सपने के समान था। कच्चा मकान होने के कारण सभी मौसम में शांति, सुकून और सुरक्षा की समस्या बनी रहती थी। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से हमारा वर्षों का सपना पूरा हुआ है। मेरे खुशहाल जीवन के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सहृदय से धन्यवाद देती हूं।