भिण्ड, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर वन मण्डल द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह मौजूद रहे। इस दौरान डीएफओ मोहम्मद मांझ ने बताया कि जल्दी ही भिण्ड शहर वन विभाग द्वारा एक करोड की राशि से नगर वन बनवाया जाएगा। इससे पर्यवरण को संरक्षित कारने के साथ ही सौन्दर्यीकरण को बल दिया जाएगा। इस मौके पर वन अधिकारी बसंत शर्मा, दुर्गेश राजावत सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।