भिण्ड, 17 सितम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित कारखानों में भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। कारखाना प्रबंधन व श्रमिकों ने भगवान विश्वकर्मा और मशीनों की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया।
इसी क्रम में एमजी रबर इंडस्ट्रीज कंपनी में प्लांट हेड अनिल गुप्ता, पर्सनल मैनेजर मनोज भार्गव, एचआर प्रदीप मदुरिया, जितेन्द्र, घनश्याम, ललिता शर्मा आदि फैक्ट्री प्रबंधन ने श्रमिकों के साथ पूजा अर्चना की। इसी प्रकार जमना ऑटो इंडस्ट्रीज में कंपनी के डीजीएम एनएमक्यू समसी, एचआर मैनेजर महेन्द्र सिंह ने श्रमिकों के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। उसके बाद मशीनों की पूजा की गई। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित ग्वालियर पॉली पाइप फैक्ट्री प्रबंधन रामनिवास शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, अमर सिंह परिहार ने श्रमिकों के साथ कंपनी में पूजा अर्चना की और श्रमिकों को भगवान विश्वकर्मा पूजा के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रमिकों को प्रसादी वितरण की गई।