भिण्ड, 17 सितम्बर। विश्वकर्मा भगवान की जयंती मंगलवार को दबोह नगर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान सामाजिक बंधुओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा सुबह 10 बजे मोनी आश्रम से प्रारंभ हुई और मुख्य बाजार होते हुए सुप्रसिद्ध धाम मां रणकौशला देवी मन्दिर प्रांगण, विश्वकर्मा मन्दिर अमाहा में समापन हुई।
इस दौरान विश्वकर्मा बंधुओं ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा पूरे भारत में उत्साह के साथ मनाई जाती है, भगवान विश्वकर्मा को सृजन और वास्तुकला का देवता माना गया है, इस दिन भक्त अपने-अपने क्षेत्र में प्रगति और समृद्धि के लिए विश्वकर्मा जी की आराधना करते हैं और उनका आशीर्वाद मांगते हैं। वहीं इस उपलक्ष्य में निकली भव्य शोभा यात्रा में विशाल बाइक रैली भी निकाली गई, जिसमें समाज के समस्त बंधु मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर विश्वकर्मा समाज के युवा, बुजुर्ग व वरिष्ठजनों की बैठक भी हुई, जिसमें समाज को आगे बढाने और समाज को विकसित करने व युवा वर्ग को आगे बढाने की बात पर चर्चा हुई।