विजेताओं की घोषणा तीन अक्टूबर को
भिण्ड, 16 सितम्बर। अग्रवाल सभा द्वारा गंगा मन्दिर किला रोड भिण्ड में समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया है। इसके साथ ही बेडमिंटन प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषण तीन अक्टूबर को मन्दिर परिसर में की जाएगी।
अग्रवाल सभा प्रवक्ता भरत बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की शाम को किला रोड स्थित गंगा मन्दिर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला और पुरुष मिलाकर दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए। इसके साथ ही छोटे बच्चों द्वारा महाराज अग्रसेन की आरती गायन प्रतियोगिता भी संपन्न कराई गई। बच्चों ने इसमें भागीदारी करते हुए पूरी श्रद्धा के साथ आरती का गायन किया। वहीं सोमवार को सुबह के समय मनोज अग्रवाल के निर्देशन में बेडमिंटन प्रतियोगिता कराई गई थी। इस प्रतियोगिता में तीन ग्रुप बनाए गए थे। सभी प्रतियोगिताओं में विजेताओं की घोषणा तीन अक्टूबर अग्रसेन जयंती के दिन की जाऐगी और उसी दिन पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम होगा।