अस्तित्व ही पहचान फाउण्डेशन ने वृक्षों को बांधे रक्षासूत्र, रक्षा का लिया संकल्प

भिण्ड, 16 सितम्बर। अस्तित्व ही पहचान फाउण्डेशन द्वारा रविवार को शहर के पीएमश्री शा. एमजेएस महाविद्यालय में वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर संकल्प लिया कि हम वृक्षों की रक्षा करेंगे साथ ही इन्हें सूखने और काटने से बचाएंगे। हम सभी का उद्देश्य पर्यावरण को सुंदर व स्वच्छ बनाने का होना चाहिए। इस अवसर पर लगभग 50 वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधे गए, साथ ही पेडों को सुरक्षित रखने के महत्व को बताते हुए लोगों को जागरूक किया गया। क्योंकि जब हम वृक्षों की रक्षा करेंगे तो वो संपूर्ण पर्यावरण की रक्षा करेंगे। कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यूू और एमएसडब्ल्यू के सभी छात्र, मार्गदर्शक, एनजीओ की अध्यक्षा आरती, उपाध्यक्ष राधा, सचिव मोहन, सहसचिव आरती, कोषाध्यक्ष हितेन्द्र, नितिन, साधना, उमेश, काजल, शिवानी एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।