भिण्ड, 09 सितम्बर। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना जरूरतमंद महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। लाभान्वित महिलाओं का कहना है कि प्राप्त राशि को वे विभिन्न कामों में लगा रही हैं, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर हो सकें।
भिण्ड शहर के वार्ड क्र.नौ निवासी दीपा राजपूत भी उन महिलाओं में शामिल हैं, जो आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं। दीपा बताती हैं कि वे सिलाई मशीन खरीदना चाहती थीं, पर घर खर्च करने के बाद इतने पैसों की बचत नहीं हो पा रही थी जिससे वे सिलाई मशीन खरीद सकें। दीपा राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री भैया द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ करने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत मेरे बैंक खाते में हर माह आ रही लाडली बहना योजना की राशि को इकट्ठा कर सिलाई मशीन खरीदी है और सिलाई का कार्य भी शुरू कर दिया है। दीपा ने लाडली बहना के अंतर्गत मिल रहे लाभ के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार प्रकट किया है।