आलमपुर में हाईटेंशन विद्युत लाइन मकान मालिकों के लिए बनी मुसीबत

– घरों के ऊपर से निकली विद्युत लाइन के कारण लोग नहीं चढ पाते अपनी छतों पर, करंट लगने का बना रहता भय

भिण्ड, 09 सितम्बर। आलमपुर नगर में एक दर्जन से अधिक मकानों के ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन मकान मालिकों के लिए मुसीबत बनी हुई है। मकानों के ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन की वजह से अनेक लोग न तो अपने घरों की छत पर चढ पाते हैं और न ही कुछ लोग अपने घरों में दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य करा पा रहे। घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन आलमपुर नगर में कई मकान मालिकों के लिए खतरा बनी हुई है। लेकिन विद्युत वितरण कंपनी के उच्च अधिकारी आलमपुर नगर के लोगों की इस प्रमुख समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे है।
आलमपुर नगर में खोडन मोहल्ले से लेकर बस स्टेण्ड तथा बस स्टेण्ड से लेकर पुरानी पानी की टंकी तक एक दर्जन से अधिक लोगों के घरों के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन निकली हुई है। यदि नगर के वार्ड क्र.एक खोडन मोहल्ले में रामबिहारी कौरव अध्यापक के मकान की ओर देखा जाए तो उनके मकान की छत के कुछ हिस्से के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन निकली हुई है। जिसकी वजह से परिवार के लोग छत का पूर्ण रूप से उपयोग नहीं कर पा रहे है। परिवार जनों को घर के ऊपर से निकली विद्युत लाइन से करेंट लगने का भय बना रहता है। इसी प्रकार पुलिस थाने के पीछे वार्ड क्र.दो में मुस्ताक अली सांई, असगर अली, इस्ताक अली, मकसूद, रसीद, लला ड्राइवर सहित करीब आधा दर्जन लोगों के घरों के ऊपर से हाई टेंशन विद्युत लाइन निकली हुई है। इन लोगों के लिए भी हाईटेंशन विद्युत लाइन टेंशन बनी हुई है। तो वहीं वार्ड क्र.सात ईदगाह के पास निवासरत कई लोगों के मकानों की छत के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन निकली हुई है। विद्युत लाइन और छत के बीच इतना कम फासला है कि छत पर खडे होने पर हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार सिर से टकराने लगते हैं। जिससे इन परिवार के लोग मकान की छत पर नहीं चढ पाते। आलमपुर नगर में ऐसे ही अनेक लोग है। जिनके घरों के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन निकली हुई है और वह अपने घरों की छतों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। और न ही दूसरी मंजिल का निर्माण करा पा रहे है। बताया जाता है कि विद्युत विभाग ने वर्षों पहले पहले खाली पडे प्लॉट और खेतों में बिजली के खम्बे लगाए थे। लेकिन अब इन खाली पडे प्लॉट और बस्ती के बाहर खेतों में मकानों का निर्माण हो गया है। जिसकी वजह से कई लोगों के मकानों के ऊपर विद्युत लाइन पड रही है।
घर के अंदर लगा हाईटेंशन विद्युत लाइन का खम्बा
आलमपुर नगर के वार्ड क्र.दो पुलिस थाने के पीछे रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के घर के अंदर आंगन में हाईटेंशन विद्युत लाइन का खम्बा लगा हुआ है। जिससे उक्त परिवार के लोगों को हमेशा विद्युत तार टूटकर गिरने का डर बना रहता है। मकान मालिक का कहना है कि घर के ऊपर से निकली विद्युत लाइन और घर के अंदर आंगन में लगे बिजली के खम्बें से हमेशा भय बना रहता है। विद्युत लाइन और बिजली के खम्बें को हटवाने के लिए बिजली विभाग को कई बार आवेदन निवेदन कर चुके, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।