भिण्ड, 09 सितम्बर। जिले के ग्राम मानगढ निवासी सीता दोहरे ने बताया कि मप्र शासन द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत हर माह 1250 रुपए की राशि अंतरित हो रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मिल रही राशि से अब परिवार में खुशियों की बहार है। सभी महिलाएं आत्मनिर्भर हो चुकी हैं। उस राशि का उपयोग मेरे द्वारा घरेलू कार्यों में किया जा रहा है। इसके साथ ही घर के छोटे मोटे खर्चे भी उससे पूरे हो जाते हैं। हम अपने बच्चों की किताबें, खाने की चीजें जैसी अन्य छोटी-छोटी जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर रहे हैं। हमारे प्यारे भैया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भैया के कारण राखी का पर्व बहुत अच्छा मना, उन्होंने 250 रुपए उपहार स्वरूप अतरिक्त दिए। हम सभी बहनें खुश हैं। मैं एवं मेरा पूरा परिवार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।