भिण्ड, 09 सितम्बर। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने अवगत कराया कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर मिशन वातसल्य योजनांतर्गत जिला स्तरीय घटकों यथा जिला वाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के कार्यालयीन संचालन हेतु अनावर्ती मद के तहत सामग्री का कंप्यूटर, प्रिंटर एवं फर्नीचर इत्यादि सामग्री क्रय भारत सरकार के निर्देशानुसार जेम पोर्टल से किए जाने के लिए प्रकिया के पालन में कलेक्टर की अध्यक्षता में क्रय समिति का गठन किया गया है। समिति में कलेक्टर जिला भिण्ड अध्यक्ष होंगे। सदस्य सचिव के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी भिण्ड को रखा गया है। जिला कोषालय अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एवं महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड को सदस्य बनाया गया है।