अज्ञात ट्रक की टक्कर से दो घायलों की इलाज के दौरान मौत

भिण्ड, 09 सितम्बर। भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग 719 बाराहेड पेंडा पर गुरुद्वारा के पास रविवार को बाइक को पीछे से अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। जहां इलाज के दौरान दोनों लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नोनेरा निवासी ग्राम तुकेडा चतुर सिंह सिकरवार उम्र 60 वर्ष और करू राजावत उम्र 30 वर्ष नजदीकी गांव तुकेडा से निमंत्रण खानें के बाद अपने घर नौनेरा जा रहे थे। रविवार रात लगभग आठ बजे बाराहेड पेंडा गुरुद्वारे के पास ग्वालियर की ओर से भिण्ड की ओर जा रहे अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस ने डायल 100 से इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया जहां दोनों लोगों की इलाज के दौरान मौत गई।
एक घण्टे तक सीमा क्षेत्र के चक्कर में उलझी रही दो थाने की पुलिस
जहां एक तरफ ट्रक की टक्कर से गंभीर हालत में सडक पर पडे तडप रहे थे, वहीं दूसरी तरफ मालनपुर व गोहद चौराहे की पुलिस सीमा क्षेत्र को लेकर घटना स्थल पर पहुंचने में देरी दिखा रही थी। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया, लेकिन कुछ देर बाद गोहद चौराहे की पुलिस पहुंचते ही जाम खोल दिया था।