-लहार बीएमओ ने दीप प्रज्वलित कर किया शिविर का शुभारंभ
भिण्ड, 05 सितम्बर। सिविल अस्पताल लहार में वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डॉ. विजय शर्मा बीएमओ लहार ने दीप प्रज्वलित कर किया। बताया गया कि वृद्ध लोगों में उम्र के चलते बहुत सी बीमारियां आ जाती हैं। इनसे बचाव के लिए योगा एवं होम्योपैथिक उपचार लहार सिविल हॉस्पिटल में ले सकते हैं। जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के मार्गदशन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में साध्य में असाध्य रोगों का उपचार होम्यो चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप त्रिपाठी द्वारा किया गया व लगभग 300 रोगियों को उपचार व परामर्श दिया गया।