भिण्ड, 05 सितम्बर। जिले के मेहगांव एवं गोहद में छात्र नेता विशाल तिवारी के नेतृत्व में ‘कैंपस चलो अभियान’ के तहत शहीद वीरांगना अवंतीबाई शा. महाविद्यालय मेहगांव एवं शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में जाकर सभी छात्र-छात्राओं को एनएसयूआई द्वारा जारी मांग पत्र के बारे में समझाया और मांग पत्र वितरित किए। इस अवसर पर एनएसयूआई के पदाधिकारी, जीवाजी विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष कृष्णप्रताप तोमर, कृष्णा पुरोहित, कुनाल पाण्डे, आशु जोशी, आदित्य दण्डोतिया, सचिन पुरोहित, अभय करसोलिया, रोहित थापक, करन गुर्जर, गौरव शर्मा, राजा गुर्जर, ऋषभ भदौरिया, आकाश उपाध्याय, कृष राजपूत, पंकज पंडित, रवी नरवरिया, विक्रम राजपूत आदि उपस्थित रहे।