संस्कृत विषय से शोध पूर्ण कर पीएचडी उपाधि प्राप्त की

भिण्ड, 05 सितम्बर। लहार निवासी ऋचा वाचस्पति शास्त्री ने पुराणों में वृक्ष वर्णन- एक विश्लेषणात्मक अध्ययन से केआरजी महाविद्यालय शोध केन्द्र से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।
इसी तरह ममता जगतपाल बघेल ने दूतकाव्य में दार्शनिक अवधारणाएं- एक विश्लेषणात्मक अध्ययन से एमएलबी महाविद्यालय शोध केन्द्र से तथा शोध निर्देशिका प्रो. डॉ. मधुलता जैन (विभागाध्यक्ष संस्कृत शिवपुरी महाविद्यालय) के मार्गदर्शन में एवं शमनीष खेमरिया (प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय ग्वालियर एवं अध्यक्ष अध्ययन मण्डल जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर) के मार्गदर्शन में दोनों शोधार्थियों ने पूर्ण किया। इस अवसर पर समस्त गुरुजनों, गणमान्य जनों, पारिवारीजनों ने शुभकामनाएं दी हैं।