भोपाल, 28 अगस्त। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर एवं जिला महासचिव अमन पठान के नेतृत्व में मंगलवार को एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की भनक के कारण प्रशासन ने विश्वविद्यालय का गेट 12 बजे ही बंद कर दिया, जिससे वह अंदर न आ सकें। एनएसयूआई कार्यकर्ता छात्रों के साथ कुलगुरू से मिलने की मांग को लेकर करीब तीन घण्टे तक कार्यकर्ता गेट के बाहर नारेबाजी करते हुए बैठे रहे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव छात्रों से मिलने के लिए लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा, पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर कुलसचिव को बुलाया और छात्रों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। उस समय कुलपति विश्वविद्यालय में मौजूद नहीं थे, कुलपति जब वापस आए तो एनएसयूआई पदाधिकारी तनय शर्मा ने कुलपति से चर्चा कर अपनी मांगें रखी और कुलपति ने अगले दिन ही उचित निर्णय लेने का आश्वाशन दिया।
जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि माखनलाल विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से अभाविप अपने बाहरी नेताओं को बुला कर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराना चाह रही है, विश्वविद्यालय में अभी तक दादा माखनलाल जी की प्रतिमा नहीं लगाई है, एनएसयूआई छात्रहित की मांगों को लेकर कुलपति से मिलने आई थी लेकिन जब हमें गेट पर रोक दिया गया तब हमें प्रदर्शन करना पडा। कुलसचिव को ज्ञापन सौंपने के बाद अक्षय ने चेतावनी दी कि प्रशासन सही समय पर निर्णय ले लिया करें वरना एनएसयूआई अब जमकर विरोध करेगी।
विश्वविद्यालय एनएसयूआई प्रभारी तनय शर्मा ने बताया कि अभाविप के कार्यक्रम के विरोध में दो बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया था। विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कराए जाने की योजना अभाविप की थी, कुलपति से मुलाकात कर हमने अपनी बातें रखी हैं। उन्होंने हमारी मांगों को गंभीरता से लिया है और कल तक एक जांच कमेटी बनाने व अभाविप के बाहरी नेताओं को विश्वविद्यालय में हो रहे कार्यक्रमों में आने पर करवाई करने का आश्वासन दिया है। अभाविप को भी निर्देशित किया है कि उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम में उनके संगठन के पदाधिकारी न आएं। प्रदर्शन के दौरान महासचिव अमन पठान, विकास ठाकुर, देव अवस्थी, नदीम, वैभव, अमन, अनिमेष गोंडली, विनोद, सर्वेश, ओम चौकसे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।