कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने पर ग्राम अखदेवा पटवारी निलंबित

– एसडीएम लहार ने की कार्रवाई, असवार पटवारी को सौंपा अतिरिक्त प्रभार

भिण्ड, 25 अगस्त। अनुविभागीय अधिकारी लहार ने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने एवं वरिष्ठ के आदेशों की अव्हेलना करने पर ग्राम अखदेवा पटवारी विजय प्रताप सिंह तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
अनुविभागीय अधिकारी लहार विजय यादव ने बताया कि शनिवार को नगर पालिका परिषद लहार के सभागार में अनुविभाग लहार में पदस्थ पटवारियों की आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशानुसार रविवार से समस्त पटवारियों को अपने-अपने हल्का ग्राम में उपस्थित रहकर ई-केवाईसी, समग्र आईडी सहित ऑनलाइन फीडिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया था, नायब तहसीलदार लहार द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम अखदेवा तहसील लहार का निरीक्षण किया गया, मौजा पटवारी विजय प्रताप सिंह तोमर कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए, दूरभाष पर संपर्क किया, किन्तु फोन रिसीव नहीं किया गया। उक्त कृत्य वरिष्ठ के आदेशों की अव्हेलना करना एवं लोक सेवक के दायित्यों का उल्लंघन है। इसलिए मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम के अंतर्गत विजय प्रताप सिंह तोमर पटवारी अखदेवा तहसील लहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में मुख्यालय उपतहसील आलमपुर रहेगा एवं नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित पटवारी का प्रभार सुबान खान असवार को अपने कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त आगामी आदेश तक सौंपा जाता है। राजस्व निरीक्षक असवार आदेशानुसार प्रभार हस्तांतरण कराएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।