एसडीएम मेहगांव ने पटवारी हल्का 2-बहुआ को किया निलंबित

– हल्का मुख्यालय पर अनुपस्थित रहने पर की गई कार्रवाई

भिण्ड, 25 अगस्त। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव ने पटवारी हल्का मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहने पर पटवारी हल्का 2-बहुआ हेमलता शिवहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव नवनीत शर्मा ने बताया कि मप्र शासन द्वारा राजस्व विभाग में सर्वोच्च प्राथमिकता से संचालित राजस्व महाअभियान 2.0 में उनके द्वारा 25 अगस्त को समस्त पटवारियों को उनके मुख्यालय पर उपस्थित रहकर कृषकों की भूमि को आधार कार्ड से लिंक करते हुए ई-केवायसी करने तथा नक्शा तरमीम कार्य में प्रगति हेतु प्रकरण तैयार करने के लिए ग्रामस्तर पर शिविर लगाकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था, किंतु हेमलता शिवहरे पटवारी पटवारी हल्का 2-बहुआ रविवार को पटवारी हल्का मुख्यालय पर न तो उपस्थित हुईं और न ही इनके द्वारा कोई कार्य किया जाना पाया गया। तहसीलदार मेहगांव द्वारा भी राजस्व अभियान भाग-2 में इनकी प्रगति को अतिन्यून होना प्रतिवेदित किया है। इससे स्पष्ट है कि पटवारी हेमलता शिवहरे द्वारा राजस्व अभियान भाग-2 में रुचि लेकर कार्य नहीं किया जा रहा है। इससे राजस्व विभाग की छवि धूमिल हुई है। पटवारी हेमलता शिवहरे का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है, जो कि मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है।
इस कृत्य के लिए पटवारी हेमलता शिवहरे तहसील मेहगांव को मप्र सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील गोरमी नियत किया जाता है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।