-एसडीएम ने की राजस्व महाअभियान की समीक्षा
भिण्ड, 24 अगस्त। राज्य शासन के द्वारा 15 जुलाई से राजस्व महाअभियान प्रारंभ किया गया था और जो 31 अगस्त तक चलना है। जिसमें नामांतरण, बटवारा, नक्शा तरमीम, समग्र ई केवाईसी साहित वीभिन्न पैरामीटरों पर उक्त पटवारी से लेकर एसडीएम स्तर तक विभिन्न कार्य किए जाने थे।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने बैठक में लहार तहसील एवं मिहोना के पटवारियों की समीक्षा के दौरान कुछ पटवारियों का कार्य दोनों ही पैरामीटरों पर बहुत ही निराशाजनक पाया गया। लहार ने तत्काल करवाई करते हुए लहार के पटवारियों जिनमें कमलेश गोले का 15 दिन का वेतन राजसात, वहीं विजय श्रीवास्तव, बेताल सिंह, उमाशंकर, नीरज शर्मा एवं अवध बिहारी का 10 दिन का वेतन काटने के निर्देश तहसीलदार लहार को दिए।
पांच पटवारियों का 15-15 दिन का वेतन राजसात
वहीं मिहोना में पदस्थ पांच पटवारियों अशोक कुमार जाटव, मुन्नालाल बाथम, ओम हरि तिवारी, मोहित शर्मा एवं राजेन्द्र गुर्जर का जिन्हें पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए थे कि अपने कार्य में सुधार करें परंतु उक्त पटवारियों द्वारा कार्य में लगातर लापरवाही किए जाने के करण 15-15 दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए हैं।
आगामी सात दिनों में होंगे राजस्व महाअभियान के कार्य
एसडीएम ने सभी तहसीलदारों नायाब तहसीलदारों, जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि 31 अगस्त तक सभी अधिकारी अन्य कार्यों को होल्ड पर करके सिर्फ राजस्व महाअभियान की ई-केवाईसी एवं नक्शा तरमीम पर ही फोकस करेेंगे। पटवारी, सेक्रेट्री, जीआरएस सभी फील्ड में लगातार रहेेंगे कोई भी छुट्टी नहीं होगी। सभी अधिकारी प्रतिदिन पांच-पांच गांव का भ्रमण करेंगे व स्थिति का जायजा लेंगे एवं लापरवाहों पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।