भिण्ड, 23 अगस्त। मालनपुर सब्जी मण्डी में संचालित एक पैथोलॉजी लैब को बुधवार को चोरों ने निशाना बनाया। अज्ञात चोर इस लैब से करीब चार लाख से ज्यादा की मशीनों को समेट ले गए। इस मामले में खबर लिखे जाने तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।
फरियादी नवल सिंह पुत्र अक्षय सिंह जाति जाटव निवासी ककरारी का पुरा ने बताया कि सब्जी मण्डी में मेरी पैथोलॉजी लैब की दुकान है। जिसमें सीबीसी मशीन, बायोकेमेस्ट्री एनालाईजर, माइकोस्कोप और कलर प्रिंटर इत्यादि करीब चार लाख से ज्यादा का सामान था। बुधवार की दरम्यानी रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोडकर पूरे सामान को चोरी कर लिया। फरियादी द्वारा कई बार थाना प्रभारी के मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।