बीजेपी सरकार बार-बार संविधान को बदलने का प्रयास करती है : कटारे

-नपा व नगर निगम अध्यक्षों को हटाने के लिए दो तिहाई के बहुमत को तीन चौथाई करना और दो वर्ष के कार्यकाल को तीन वर्ष करना गलत

भिण्ड, 23 अगस्त। विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि बीजेपी के सभी बडे नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री बार-बार संविधान को बदलने का प्रयास करते हैं और जब वह इसमें सफल नहीं हो पाते तो वे संविधान से छेडछाड करते हैं।
उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन यादव सरकार की कैबिनेट का जो फैसला हुआ है, वह भी संवैधानिक प्रक्रियाओं से छेडछाड का एक उदाहरण है। नगर पालिका और नगर निगम के अध्यक्षों को हटाने के लिए पहले दो वर्ष की अवधि थी यानी उनके दो वर्ष के कार्यकाल के बाद उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता था और दो तिहाई बहुमत होने पर लाया जा सकता था। लेकिन डॉ. मोहन यादव सरकार ने अब दो तिहाई के बहुमत को तीन चौथाई कर दिया है और दो वर्ष के कार्यकाल को तीन वर्ष कर दिया है।
कटारे ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर घबराहट है। भाजपा को विद्रोह का अंदेशा है कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा, इसलिए उन्होंने नियमों से छेडछाड करके यह कार्य किया है। कटारे ने बीजेपी के इस निर्णय की घोर निंदा करते हुए बीजेपी के नेताओं, मंत्रियों से कहा कि संविधान से छेडछाड करना बंद करें और जनता के गुस्सा को सामने आकर देखिए, समझिए अन्यथा आने वाले समय में परिणाम और भी खराब होंगे।