हरदास चौहाने के निधन पर विद्यालय परिवार ने किया शोक व्यक्त

भिण्ड, 23 अगस्त। जिले ग्राम कचोंगरा में क्वारी नदी में रेस्क्यू के दौरान एसडीईआरएफ के जवान हरदास चौहान निवासी मौ (किटी) की नदी में डूबने से निधन हो गया। दिवंगत जवान हरदास चौहान के निधन पर सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल मौ के छात्र-छात्राओं, स्कूल प्रबंधन समिति ने शोक संवेदना व्यक्त कर शोकाकुल परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। साथ ही शोकसभा के बाद शैक्षणिक कार्य न कर प्राचार्य सोनू चौहान ने विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया।