भिण्ड, 22 अगस्त। गोहद चौराहा थाना अंतर्गत सुमेर कॉलोनी वार्ड क्र.17 निवासी मनोज जाटव पुत्र रामदास जाटव उम्र 25 वर्ष ने जहारीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन जब मनोज को लेकर अस्पताल पहुंचे उनकी नस को देखकर उन्हें मरत घोषित कर दिया, तो परिजन शव का पीएम कराकर अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर पहुंचे, तब तक मृतक मनोज की पत्नी राजश्री उम्र 24 वर्ष ने भी जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। तब परिवारजन मृतका को लेकर भी अस्पताल पहुंचे, यहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि पति-पत्नी दोनों राजस्थान में रहकर अपना काम धंधा करते थे, रक्षाबंधन पर ही वह अपने घर आए थे, शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी, उनकी दो लडकियां है। महिला का मायका हरगोविंदपुरा में है वह बुधवार को अपने मायके से वापस लौटी थी।