भिण्ड, 22 अगस्त। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रवियापुरा में एक वृद्ध महिला को सर्प ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जयवीर पुत्र मनोहर सिंह नरवरिया उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम रवियापुरा ने पुलिस को सूचना दी कि गत मंगलवार को उसकी मां छोटीबाई नरवरिया उम्र 75 साल को घर में झाडू लगाते समय सर्प ने काट लिया। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने अपना दम तोड दिया।