-भगवान परशुराम मन्दिर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
भिण्ड, 21 अगस्त। परशुराम सेना द्वारा जिला मुख्यालय पर बायपास रोड स्थित भगवान परशुराम मन्दिर परिसर में भुजरिया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे। यहां सभी ने एक-दूसरे को भुजरिया देकर बधाई दी।
कार्यक्रम का आयोजन परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा सोनू ने किया। इस दौरान उन्होंने सभी को बधाई दी और कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार जताया। इस अवसर पर राजेश शर्मा, मनोज दैपुरिया, सतीश जोशी, मुकेश शर्मा, माधवराम शर्मा, सुनील कांकर, तरुण शर्मा, राहुल थापक, राजमणि शर्मा, सौरव बोहरे, संतोष त्रिपाठी, प्रदीप दंडोतिया, सोनू कटारे, अतुल पाठक, आशीष बोहरे, प्रतीक पांडेय, शिवम नरवरिया, अनुराग बोहरे सहित बडी संख्या में विप्रबंधु मौजूद रहे।