-नमो संघ के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामवासी
भिण्ड, 21 अगस्त। ग्राम पंचायत अचलपुरा में बेहड हनुमानजी मन्दिर तक सडक निर्माण के लिए 2.5 करोड रुपए स्वीकृत होने पर ग्राम पंचायत अचलपुरा के अनेक लोगों ने नमो संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में लहार पहुंच कर विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। साथ ही मिहोना मण्डल महामंत्री अम्बरीश कौशिक ने विधायक को गांव की अन्य समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। विधायक ने सभी समस्याओं के निदान के लिए महामंत्री अम्बरीश कौशिक से जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण करने का वादा किया, जिससे ग्राम अचलपुरा वासियों को कोई समस्या ना रहे। सभी ग्रामवासियों ने विधायक का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोज दुबे, श्यामजी दुबे, बृजेश महंत, रामजी दुबे, नीरम मुढोतिया, आशीष दुबे, विकास दीक्षित एवं अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।